Monday, July 8, 2019

बजट से संबंधित टॉप -10 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर




                    बजट-2019

1. अंतरिम बजट को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) मिनी बजट
(b) वोट ओन अकाउंट

(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.c

2. संविधान के किस अनुच्छेद में बजट की बात कही गयी है?
(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 110
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 112
Ans. d

3. बजट 2019-20 में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कितने गैस सिलिंडर बाँटने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 6 लाख
(b) 10 लाख
(c) 5 लाख
(d) 8 लाख
Ans.d

4. बजट 2019-20 में वित्तीय घाटा जीडीपी के कितने प्रतिशत रहने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 3.1%
(b) 3.5%
(c) 3.4%
(d) 4.4%
Ans c

5. बजट 2019-20 के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) देश में टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 85 लाख हो गयी है.
(b) ग्रैच्यूटी के भुगतान को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है.
(c) सरकार ने प्रधानमन्त्री 'किसान सम्मान निधि योजना' शुरू की है. यह योजना 1 जनवरी 2019 से लागू होगी.
(d) रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित राशि पहली बार बजट 3 लाख करोड़ को पार कर गयी है.
Ans.c

6. बजट 2019-20 में सरकार की खर्च की सबसे बड़ी मद कौन सी है?
(a) ऋण अदायगी
(b) रक्षा व्यय
(c) केन्द्रीय योजनाओं पर व्यय
(d) करों एवं शुल्कों में राज्यों का हिस्सा
Ans.d

7. बजट 2019-20 में सरकार की आय प्राप्ति की सबसे बड़ी मद कौन सी है?
(a) वस्तु एवं सेवा कर
(b) निगम कर
(c) उधार एवं अन्य देयताएं
(d) a और b दोनों बराबर हैं
Ans.d

8. निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) बजट अनुमानों में राजस्व घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 3.4% पर रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
(b) राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 3.1% तक रोकने का लक्ष्य रखा गया है.
(c) बजट अनुमानों में प्राथमिक घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 2.1% तक रोकने का लक्ष्य रखा गया है.
(d) उपर्युक्त सभी कथन गलत हैं.
Ans.d

9. भारत में आयकर किस दर से लगाया जाता है?
(a) अधोगामी दर से
(b) प्रगतिशील दर से
(c) घटती हुई दर से
(d) आनुपातिक दर से
Ans.a

10. वर्ष 2018 में केंद्र सरकार के द्वारा कुल कितना सेस लगाया जाता था?
(a) 4%
(b) 3.5%
(c) 3%
(d) 0.5%
Ans.a